Adipurush Box Office Collection : ‘आदिपुरुष’ ने घटती कमाई के बीच हासिल किया ये मुकाम, जानिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Share on:

नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म ‘आदिपुरुष’ का पिछले की दिनों से भारी विरोध देखने को मिल रहा है। प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को रिलीज हुई है। पहले वीकेंड में दमदार कमाई करने वाली ये मूवी अब सिमटती दिख रही है। जहां एक के बाद एक लगातार विवाद फिल्म को लेकर उठ रहा है तो वहीं ऑडियंस के बीच फिल्म ज्यादा दिल जीत पाने में नाकामयाब साबित हो रही है।

फिल्म ने छठे दिन सिर्फ 7.50 करोड़ का इंडिया नेट कलेक्शन किया है। करीब 600 करोड़ रुपये की लागत से बनी वाल्मीकि की रामायण से प्रेरित फिल्म ‘आदिपुरुष’ अपने छठे दिन सिर्फ 7.50 करोड़ ही कमा सकी। बता दें कि आदिपुरुष का 5 दिनों का इंडिया नेट कलेक्शन 247.80 करोड़ रहा। हालांकि इन सबके बीच फिल्म ने भारत में एक मुकाम हासिल कर लिया है।

50 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग करने वाली आदिपुरुष का कलेक्शन अब 10 करोड़ से भी नीचे चल गया है। रामायण से इंस्पायर इस फिल्म का ऐसा था कि हर कोई थियेटर्स में जाकर राम भक्ति में डूबना चाहता था। आद‍िपुरुष की हालत इतनी पस्‍त है कि मेकर्स ने दर्शकों को रिझाने के लिए 3D वर्जन के टिकट की कीमतों को घटाकर 150 रुपये कर दिया है। भारत में 250 करोड़ से ज्यादा कमाई करने के बाद ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

Also Read – रायपुर में CA पर IT की रेड, देश में 50 से अधिक जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी

आदिपुरुष को ओम राउत ने डायरेक्ट तो डायलॉग मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। आदिपुरुष के डायलॉग्स पर विवाद गहराया तो मेकर्स ने इसे बदलने का ऐलान कर दिया। मेकर्स फिल्म को सिनेमाघरों में बनाए रखने की जबरदस्त कोशिश कर रहे हैं। बजरंग बली के विवादित डायलॉग्स को भी बदल दिया गया है।