Breaking News : उड़ान के दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के इंजन में लगी आग, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

ashish_ghamasan
Updated on:

नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India express) की फ्लाइट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लगने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing) कराई गई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि, विमान ने आबू धाबी से कालीकट के लिए उड़ान भरी थी।

जानकारी के मुताबिक, इंजन में आग लगने के बाद अबू धाबी से कालीकट जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट वापस अबू धाबी हवाई अड्डे (Abu Dabi Airport) पर उतरी। आग की सूचना के बाद पायलट ने फ्लाइट को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा। बताया जा रहा है कि, फ्लाइट IX348 में 184 यात्री सवार थे। इंजन में तकनीकी खराबी आने के बाद विमान में आग लगने की बात सामने आई।

Also Read – महंगाई का बड़ा झटका, अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, नए भाव आज से लागू, जानिए कितना हुआ इजाफा

DGCA ने बयान जारी कर जानकारी दी है कि, आज एयर इंडिया एक्सप्रेस की ऑपरेटिंग फ्लाइट B737-800 VT-AYC IX348 (अबू धाबी-कालीकट) के नंबर 1 इंजन में क्लाइंब के दौरान 1000 फीट पर आग लग गई। इस कारण फ्लाइट को अबू धाबी हवाई अड्डे पर एयरटर्नबैक कराना पड़ा।