Breaking : तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। जानकारी मिली है कि सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के साथ इसमें करीब 14 लोग सवार थे। जिसमें से अब तक 4 लोगों के शव बरामद किए जा चुके है। साथ ही 7 लोग जख्मी है। वहीं अभी तक रेस्क्यू किया जा रहा है। बता दे, वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है। इस हादसे में अब तक चार शव मिले, तीन का रेस्क्यू किया गया है। बड़ी बात ये है कि इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी सवार थे। इस हादसे के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है उनकी हालत नाजुक है। उनकी पत्नी भी इस समय उनके साथ मौजूद है।
हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिडेर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एन के गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, L/NK विवेक कुमार, L/NK बी साय तेजा, हवलदार सतपाल आदि सवार थे।
राहुल गाँधी ने भी इस हादसे के बाद ट्वीट कर बिपिन रावत के बचने की उम्मीद की है
Hoping for the safety of CDS General Bipin Rawat, his wife and others onboard the chopper.
Prayers for speedy recovery.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 8, 2021