Breaking : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या

ashish_ghamasan
Updated on:

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि, अतीक अहमद को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर हमला हुआ है। पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की गई है। इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, दो से तीन बदमाशों ने फायरिंग की है। इससे पहले अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का झांसी एनकाउंटर हुआ था। इसके साथ यूपी एसटीएफ ने शूटर गुलाम को भी मार गिराया था। पुलिस टीम ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की शहर के चकिया, कसारी मसारी और पीपल गांव इलाके में छापेमारी की थी। हालांकि पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। करीब दस राउंड फायरिंग हुई। इस बीच सिपाही भी घायल हो गया।

वहीं इस मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव की भी इस घटना पर प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या? इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।

Also Read : इस दिन पड़ेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, 100 साल में बन रहा ऐसा अद्भुत संयोग, जाने कहाँ और कब तक दिखेगा ग्रहण

अतीक की हत्या के बाद योगी सरकार मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बिना नाम लिए कहा कि पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है। गौरतलब है कि कड़ी सुरक्षा तथा मीडिया के कैमरों के बीच माफिया अतीक और उसके भाई पर गोलीबारी कर हत्या कर दी गयी।