Breaking : रूस के राष्ट्रपति भवन पर हुआ ड्रोन हमला, युक्रेन पर हमले का आरोप

anukrati_gattani
Published on:

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर ड्रोन हमला किया गया। वहीं, रूस का दावा है कि यूक्रेन की ओर से यह पुतिन को मारने का प्रयास किया गया, यह हमले का दावा वाला बयान क्रेमलिन ने दिया है। वहीं, बताया जा रहा है कि यह हमला राष्ट्रपति के आवास तरफ करने की कोशिश की गई है।

Also Read- KBC 15 : ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ शो के रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, ऐसे करें शो में रजिस्टर

बता दें कि यह हमले का प्रयास विक्ट्री परेड से पहले किया गया है। वहीं, इस ड्रोन हमले से रूस राष्ट्रपति को एक खरोच भी नहीं आई है। जबकि दूसरी ओर रूस ने इस हमले को आतंकी बताया है। इस ड्रोन हमले के बाद भी रूस ने बोला है कि विक्ट्री परेड तो 9 मई को ही होगी। वहीं, रूस के सैनिकों ने दो ड्रोन को मार गिराया है। जबकि रूस राष्ट्रपति पुतिन पर हमले की कोशिश से पूरा रूस भड़का हुआ है।