नई दिल्ली: आज यानी सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र (Winter Session) शुरू हो गया है. इस दौरान लोकसभा और राजयसभा में विपक्ष द्वारा काफी हंगामा किया जा रहा है. दरअसल, तीन कृषि कानून वापसी, महंगाई और तेल की कीमतों को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हल्ला बोल कर रहा है.
LIVE: लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी पास हुआ कृषि कानून वापसी बिल.
लोकसभा में लगातार हो रहे विपक्ष के हमले के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि कानून बिल पेश किया. जिसके बाद लोकसभा में बिल पास कर दिया गया. अब लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित की गई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संसद में हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे स्थगित की गई थी. जिसके बाद अब लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित की गई है. इस बीच सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, “सरकार हर विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है, खुली चर्चा करने के लिए तैयार है. सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. संसद देश हित में चर्चाएं करे, देश की प्रगति के लिए रास्ते खोजे, इसके लिए ये सत्र विचारों की समृद्धि वाला, दूरगामी प्रभाव पैदा करने वाले सकारात्मक निर्णयों वाला बनें.”