माफियाओ के विरूद्ध अभियान जारी, खाचरोद के सटोरिए का मकान तोड़ा

Shivani Rathore
Published on:

उज्जैन : कलेक्टर श्री आशीष सिंह* व पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया* , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अरविंद सिंह* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खाचरोद श्री रविंद्र यादव* के नेतृत्व में पुलिस बल,नगर पालिका , राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर राज्य शासन के निर्देशों के पालन में माफिया अभियान के अंतर्गत थाना खाचरोद क्षेत्र में IPL क्रिकेट मैच में सट्टा लगाकर हार जीत का दाव खेलने वाले एक बदमाश द्वारा थाना खाचरोद क्षेत्र में अवैध निर्माण व अतिक्रमण कर स्वयं के निजी मकान से अवैध गतिविधिया संचालित कि जा रही थी।

जिस पर कारवाही करते हुए दिनांक 29.9.21 थाना खाचरोद द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया था इसी तारतम्य आरोपी की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करते हुए आरोपी के अवैध अतिक्रमण को आज दिनांक 01.10.2021 को पुलिस/प्रशासन व राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को जमींदोज कराया गया। आरोपी पर पूर्व में भी IPL का सट्टा लगाने पर अपराध दर्ज है।