Brahmastra Review : फीकी है रणबीर की एक्टिंग, अच्छा है आलिया का काम, अमिताभ ने बढ़ाया फिल्म का वजन

Share on:

प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने आलिया भट्ट और रणवीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का पहला रिव्यू (Review) जारी किया है। उन्होंने फिल्म को देखने के बाद हर किरदार के अभिनय का बारीकी से मूल्यांकन किया है, अपने ट्विटर हेंडल से ट्वीट करके उन्होंने इस फिल्म के रिव्यू की जानकारी दी है। गौरतलब है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रवेश करने वाली है।

Also Read-NEET UG 2022 Result : नीट यूजी परीक्षा का आज होगा परिणाम घोषित, 18,72,343 अभ्यर्थी हुए थे शामिल

रणबीर की फीकी है एक्टिंग

प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र को देखने के बाद दिए अपने फर्स्ट रिव्यू में बताया है की फिल्म में रणबीर कपूर का अभिनय निराश करने वाला है, फिल्म में अपने द्वारा निभाए किरदार में रणबीर पूरी तन्मयता से डूबते कहीं पर भी नजर नहीं आए । वहीं रणवीर कपूर कहानी से तालमेल भी अभिनय की टाइमिंग में नहीं मिला पाए और किरदार से भटकते नजर आए।

https://twitter.com/UmairSandu/status/1567056780923994112

Also Read-Government Job : एमपी पोस्ट ऑफिस भर्ती 2022 की प्रक्रिया शुरू, पोस्टमैन, मेल गार्ड, एमटीएस के 3382 पदों पर नियुक्ति, यूँ करें आवेदन

अच्छा है अमिताभ और आलिया का काम

फिल्म ब्रह्मास्त्र के फर्स्ट रिव्यू में फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने जहां रणबीर  कपूर की एक्टिंग को कमतर बताया है, वहीं फिल्म की हीरोइन आलिया भट्ट के द्वारा निभाए किरदार की उमैर संधू तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इसके साथ ही इस फिल्म में सीनियर एक्टर और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के फिल्म में निभाए किरदार को समीक्षक फिल्म की जान मान रहे हैं।

आलिया और रणवीर का उज्जैन में विरोध

गौरतलब है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कल उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शनों के लिए गए थे, परन्तु हाल ही में रणबीर कपूर के द्वारा दिए गए बीफ से संबंधित ब्यान को लेकर उज्जैन में विरोध शुरू हो गया और इन दोनों को महाकाल मंदिर में दर्शन करने से भी रोक दिया गया, जिससे ये नवविवाहित युगल बाबा महाकाल के दर्शनों से वंचित रह गया।