बॉम्बे HC आज सुनाएगी कंगना के ऑफिस तोड़फोड़ मामले में फैसला

Share on:

आए दिन अपने बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मुंबई स्थित ऑफिस में बीएमसी द्वारा की गई तोड़फोड़ के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसपर आज बॉम्बे हाई कोर्ट 11 बजे फैसला सुनाने जा रही है। बता दे, हाईकोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें 5 अक्टूबर को सुनने के बाद ही अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था जिसके बाद आज वह फैसला सुनाने वाली है।

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भी कंगना के बंगले पर बीएमसी ने 9 सितंबर को कुछ हिस्सों को अवैध बताते हुए उसपर तोड़फोड़ की थी। लेकिन उस वक्त हाई कोर्ट ने बीएमसी की कार्यवाही पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद कंगना ने एक बार फिर इस मामले को गैरकानूनी बताते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसमें उन्होंने बीएमसी से अपने घर पर हुए नुकसान के लिए मुआवजा देने की मांग की थी।

जैसा की आप सभी लोग जानते हैं कंगना के बंगले में जब तोड़फोड़ हुई थी तब वह वहां मौजूद नहीं थी। वह अपने घर हिमाचल में थी। उनका बांग्ला मुंबई के ब्रांद्रा इलाके में पाली हिल में है। इसको लेकर बीएमसी का कहना था कि एक्ट्रेस का यह ऑफिस रेजिडेंशल एरिया में आता है और इसे गलत तरह से रेनोवेट करवाकर ऑफिस बनाया गया है। इसके बाद बीएमसी द्वारा इस पर एक्शन भी लिया गया था। हालांकि अब उम्मीद कि जा रही है कि 27 नवंबर को सुबह 11 बजे के आसपास कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुना देगा।