एसआई दिलबाग की गाड़ी के नीचे रखा बम

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: August 16, 2022

पंजाब के अमृतसर के रंजीत अविन्यू के सी ब्लॉक में सब इंसपेक्टर दिलबाग सिंह पर हमले की कोशिश की गई है। एसआई दिलबाग सिंह की गाड़ी के नीचे बम लगया गया है और मौके से एक डेटोनेटर बरामद हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात लोग दिखे हैं। दिलबाग सिंह आतंकवाद के दौर में काफी एक्टिव रहे हैं. सोमवार की रात सीसीटीवी में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोग गाड़ी में बम लगाते दिखे हैं। अमृतसर पुलिस की जांच जारी हैं।