बॉलीवुड क्वीन कंगना इन शब्दों पर आग बबूला हुई, बोलीं – ‘यह सिर्फ आपके बिस्तर पर……’

anukrati_gattani
Published:

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपने एक्टिंग के साथ साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती है। फैंस इनके इस अंदाज को काफी पसंद भी करते हैं। किसी भी मामले पर कंगना अपने ओपिनियन को रखने में कभी भी पीछे नहीं रहती है। वहीं, अपने सोशल मीडिया से कंगना आए दिन ऐसे कंट्रोवर्शियल मुद्दे उठाती रहती है, जिससे लोग बचते नजर आते हैं। वहीं, इस बार फिर कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट शेयर किया है, जिसने सोशल मीडिया पर इस टॉपिक पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। बता दें कि इस बार कंगना ने उनको टारगेट किया है जो लोग ‘फीमेल डायरेक्टर’ और ‘एक्ट्रेस’ जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं। ऐसे लोगों को कंगना ने कड़क तरीके से फटकारा है।

 

बॉलीवुड क्वीन कंगना इन शब्दों पर आग बबूला हुई, बोलीं - 'यह सिर्फ आपके बिस्तर पर......'

दरअसल, शुक्रवार को कंगना रनौत ने अपने विचार शेयर किए है ‘फीमेल डायरेक्टर’ और ‘एक्ट्रेस’ जैसे शब्दों से जुड़ा हुआ नोट शेयर किया है। कंगना ने लिखा है कि आपका लिंग किसी के लिए महत्व नहीं रखाता है। वहीं, लोगों के बीच इससे पहचान भी नही बन सकती हैं। फिर कंगना ने लिखा कि भले ही आपकी यौन प्रायोरिटीज कुछ भी वो सिर्फ बिस्तर तक सीमित होनी चाहिए।

Also read- करण जौहर ने बताई कंगना रनौत के साथ काम न करने की वजह, सोशल…

बॉलीवुड क्वीन कंगना इन शब्दों पर आग बबूला हुई, बोलीं - 'यह सिर्फ आपके बिस्तर पर......'

कंगना ने अपनी स्टोरी पर यह लिखा

क्वीन कंगना ने लिखा कि आप चाहे आदमी हो या औरत किसी के लिए भी आपका लिंग मायने नहीं रखाता है, इसको प्लीज समझें। इस मॉडर्न दुनिया में हम अभिनेत्री या फिर महिला डायरेक्टर को भी यूज नहीं करते हैं। हम सिर्फ उनको डायरेक्टर या फिर एक्टर कहते है। दुनिया में आप जो भी करते है उसी से आपकी पहचान बनती है। वही, न सिर्फ उससे जो बिस्तर करते हैं। जो भी आपकी यौन प्राथमिकता हो उसको सिर्फ बिस्तर तक ही सीमित होना चाहिए। उसको अपना आइडेंटिटी कार्ड या फिर मेडल मत बनाकर दुनिया में दिखावा करो। वही, जो तुम्हारे जेंडर को एक्सेप्ट नही कर पा रहा उनके लिए सबसे जरूरी बात की तुम हर उस गले को काटने के लिए चाकू मत लेकर फिरों। मैं फिर से ‘तुम्हारे जेंडर’ शब्द का उपयोग कर रही हूं। आपकी कोई क्या पहचान नहीं है, इसको ऐसा बिल्कुल मत बनाने की कोशिश करों। मैं गांव की महिला हूं, मुझे मेरी जिंदगी में कोई रियायत नहीं दी गई। पर, मुझको फिल्म निर्माताओं, निर्देशक, लेखक और अभिनेता की दुनिया में जगह बनानी थी।