Bollywood: TMKOC के बापू जी ने 280 बार मुंडवाया सर, हुई ये गंभीर बीमारी

Share on:

मुंबई (Bollywood) : फेमस टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बीते 13 साल से फैंस के दिलों पर राज कर रहा हैं। हर बार की तरह इस सप्ताह भी ये शो TRP लिस्ट में टॉप लिस्ट में नंबर 1 पर रहा है। दरअसल, ये शो देशमें टेलीविजन इतिहास का सबसे हिट शो माना जाता है। इस शो ने सभी दर्शकों के साथ उनके बच्चों का दिल जीत रखा है।

Bollywood

इस सीरियल के सभी कैरेक्टर लोगों को काफी ज्यादा पसंद हैं। इन्ही में से एक कैरेक्टर है बापू जी का जिन्हे लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। क्या आप जानते हैं कि शो के बापूजी यानी अमित भट्ट को अपने किरदार में उतरने के लिए कई बार रियल लाइफ में सिर मुंडवाना पड़ा है। मुंडन करवाने की वजह से उन्हें गंभीर बीमारी हो गई। आज हम आपको उनकी पूरी कहानी बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं –

ये भी पढ़े : Indore News: सड़क कारोबार करने वालों का ऑडियो वायरल, खुली पोल

टोपी वाले बापू जी की कहानी –

कई बार अपने सितारों को वजन बढ़ाते और घटाते हुए देखा होगा लेकिन क्या आपने सुना है किसी को अपने कैरेक्टर के लिए मुंडन करवाया हो। नहीं सुना होगा लेकिन टप्पू के दादाजी यानी चंपक लाल गढ़ा ने अपने करवाया है। दरअसल, उन्होंने अपने किरदार में कैरेक्टर डिटेलिंग लाने की कोशिश में तकरीबन 280 बार अपने खूबसूरत लहराते बालों पर उस्तरा चलवा दिया। इसके चक्कर में वह संक्रमण का शिकार भी हो गए थे।

Bollywood

क्यों कराते बार-बार थे मुंडन –

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के पुराने दर्शकों को याद होगा कि में अमित भट्ट यानी चंपकलाल पहले गांधी टोपी नहीं पहना करते थे। ऐसे में आज भी पुराने शोज की क्लिपिंग में उनका गंजा सिर ही दिखता है। दरअसल, निर्माताओं ने उनके किरदार के लिए गंजा विग पहनने का सुझाव दिया गया था। लेकिन उन्होंने प्राकृतिक गंजे दिखने के लिए अपना सिर मुंडवाने का फैसला किया। ऐसे में वह रोज कैमरे के सामने आने से पहले अपना मुंडन कराते थे। फिर बाद में उन्हें लगातार मुंडन कराने के चलते सिर की स्किन में एलर्जी झेलनी पड़ी।

टोपी ने किया इलाज –

आपको बता दे, इस परेशानी से निपटने के लिए भी अमित ने विग का सहारा नहीं लिया बल्कि उन्होंने चंपकलाल के किरदार में रियल टच बनाए रखने के लिए ‘गांधी टोपी’ पहनने का फैसला किया। ऐसे में तब से अब तक हम बापू जी को गांधी टोपी और सर्दियों वाली मंकी कैप में ही देखते है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews