माथे पर तिलक..हाथ में डंडा लिए अमरनाथ धाम पहुंची सारा अली खान, वीडियो हुआ वायरल

Deepak Meena
Published:

Sara Ali Khan Video: सावन का महीना चल रहा है ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोलेनाथ के दरबार में नतमस्तक होने के लिए जाते हैं। बात की जाए बाबा अमरनाथ की तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन करने के लिए रोजाना जाते हैं बॉलीवुड सितारे भी भगवान को काफी ज्यादा मानते हैं।

ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें देखा जा सकता है कि हमेशा अपनी आस्था को लेकर चर्चा का विषय बने रहने वाली सारा अली खान बाबा अमरनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंची इस दौरान देखा गया कि वह आम श्रद्धालुओं की तरह वीडियो से उतरती हुई दिखाई दे रही है।


इतना नहीं उन्होंने अपने माथे पर तिलक लगाया हुआ है और उनके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि, सावन के महीने में बड़ी संख्या में लोग बाबा अमरनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। अभिनेत्री अक्सर फ्री समय में घूमना पसंद करती है।