बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की चर्चित अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु और निर्देशक राज निदिमोरु की कनाडा ट्रिप की वायरल तस्वीरों के बीच अब राज की एक्स वाइफ श्यामली दे का इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर हलचल मचा रहा है। श्यामली ने बिना किसी का नाम लिए एक ऐसा क्रिप्टिक मैसेज शेयर किया है, जिसे लेकर लोग कयास लगा रहे हैं कि ये पोस्ट उनके निजी जीवन और राज-सामंथा के रिश्ते से जुड़ा है।
धर्म सबसे ऊपर: महाभारत से लिया गया कोट

राज और सामंथा की नजदीकियों की खबरों के बीच श्यामली दे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर महाभारत का एक उद्धरण शेयर किया, जिसमें श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं – “धर्म ही सर्वोपरी है।” सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट को वर्तमान हालात से जोड़ रहे हैं और मान रहे हैं कि यह इशारा कहीं न कहीं उनके टूटे रिश्ते और राज की नई रिलेशनशिप की ओर है।
क्या सच में साथ हैं सामंथा और राज?
राज निदिमोरु और सामंथा के बीच नजदीकियां ‘द फैमिली मैन 2’ और फिर ‘सिटाडेल: हनी बनी’ की शूटिंग के दौरान बढ़ीं। अब अफवाहें हैं कि दोनों मुंबई में एक साथ रहने के लिए नया घर तलाश रहे हैं। हालांकि, सामंथा की टीम ने इन खबरों को ‘अफवाह’ बताया है और किसी भी रिश्ते की पुष्टि से इनकार किया है।
राज और श्यामली का तलाक?
राज और श्यामली ने कभी सार्वजनिक रूप से अपने तलाक की पुष्टि नहीं की, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 2022 में अलग हो चुके हैं। श्यामली का हालिया पोस्ट कहीं न कहीं इस पुराने रिश्ते की टीस और वर्तमान परिस्थिति को बयां करता है।
वेब सीरीज में फिर साथ दिखेंगे राज-सामंथा
सामंथा और राज एक बार फिर ‘रक्त ब्रह्मांड’ नामक वेब सीरीज में साथ काम करते नजर आएंगे, जिसमें आदित्य रॉय कपूर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले ‘द फैमिली मैन 2’ में दोनों की केमिस्ट्री को काफी सराहा गया था।
सोशल मीडिया पर हलचल
हालांकि श्यामली का पोस्ट किसी के लिए नहीं था, लेकिन सामंथा और राज की वायरल तस्वीरों के बाद उसका टाइमिंग ऐसा रहा कि फैन्स और मीडिया दोनों ने इसे इन दोनों के रिश्ते से जोड़ दिया है। अब देखना होगा कि क्या इस प्रेम कहानी पर दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने आता है या ये मामला यूं ही अटकलों तक सीमित रहेगा।