कानपुर नगर के सीएमओ डॉ. उदयनाथ की तैनाती रद्द, वापस भेजे गए श्रावस्ती

Saurabh Sharma
Published:
कानपुर नगर के सीएमओ डॉ. उदयनाथ की तैनाती रद्द, वापस भेजे गए श्रावस्ती

उत्तर प्रदेश शासन ने कानपुर नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) पद पर तैनात किए गए डॉ. उदय नाथ को अब वापस उनकी पुरानी तैनाती, श्रावस्ती जिले में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (ACMO) के पद पर भेज दिया है। यह फैसला हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के आदेश के बाद लिया गया है। शासन के चिकित्सा अनुभाग-2 की ओर से 16 जुलाई को विशेष सचिव आर्यका अखौरी द्वारा एक नया आदेश जारी किया गया, जिसमें पुराना तबादला आदेश स्थगित कर दिया गया है।

कोर्ट में केस, हरिदत्त नेमी की याचिका बनी वजह

दरअसल, डॉ. हरिदत्त नेमी, जो कानपुर नगर में पहले से सीएमओ थे, उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में उन्होंने अपनी तैनाती हटाने को चुनौती दी थी।
हाईकोर्ट ने इस पर 7 जुलाई 2025 को दो अहम आदेश दिए:

1. डॉ. नेमी की बहाली पर निर्देश
2. डॉ. उदयनाथ के स्थानांतरण आदेश पर रोक (स्टे)

इस आदेश के मद्देनज़र सरकार ने डॉ. उदय नाथ को कानपुर नगर से हटाकर श्रावस्ती वापस भेज दिया है।

फिलहाल कौन है कानपुर का सीएमओ? बना हुआ है सवाल

अब सवाल ये खड़ा हो गया है कि कानपुर नगर का वर्तमान मुख्य चिकित्साधिकारी आखिर है कौन? डॉ. नेमी के खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है, जिसकी रिपोर्ट एक महीने में आने की उम्मीद है। वहीं, डॉ. उदय नाथ को हाईकोर्ट के आदेश के कारण वापस भेज दिया गया है। इससे जिले के स्वास्थ्य विभाग में असमंजस की स्थिति बन गई है। अस्पतालों और प्रशासनिक स्टाफ को फिलहाल निर्देशों की प्रतीक्षा है।

शासन का अगला कदम क्या होगा?

फिलहाल शासन ने स्पष्ट किया है कि डॉ. उदय नाथ अग्रिम आदेशों तक श्रावस्ती में ACMO पद पर ही बने रहेंगे वहीं, कानपुर नगर के स्वास्थ्य तंत्र को स्थायित्व देने के लिए नए सीएमओ की नियुक्ति या पुराने अधिकारी की बहाली को लेकर कोई अंतिम निर्णय अभी नहीं आया है। शासन को अब यह तय करना है कि कानपुर नगर की स्वास्थ्य सेवाओं को नियमित रूप से चलाने के लिए क्या स्थायी कदम उठाए जाएं।