Dream Girl 2 Trailer: कुंवारों की रातों की नींद उड़ाने आई पूजा, ‘ड्रीम गर्ल’ 2 का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज

Deepak Meena
Published:

Dream Girl 2 Trailer: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना जो अपनी दमदार एक्टिंग के साथ ही अपनी शानदार सिंगिंग के लिए भी जाने जाते हैं। अपने अब तक के करियर में कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं। आयुष्मान खुराना ज्यादातर एंटरटेनमेंट फिल्मों में नजर आए हैं। उनकी हर एक फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

ऐसे में एक बार फिर आयुष्मान खुराना पूजा के किरदार में लोगों के दिलों की धड़कनों को बढ़ाने के लिए जल्द ही आ रहे हैं। बता दें कि, उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल टू का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है और लोगों के बीच में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है।


बता दें कि ड्रीम गर्ल फिल्म में भी आयुष्मान खुराना का शानदार किरदार देखने को मिला था। ऐसे में उनकी इस फिल्म को लेकर लंबे समय से फैंस इंतजार कर रहे थे जो कि जल्द ही पूरा होने वाला है आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना के फिल्म ड्रीम गर्ल 2, 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ‘ड्रीम गर्ल’ की बात करें तो ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी जिसमें आयुष्मान के अपोजिट नुसरत भरूचा थीं। लेकिन ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे नजर आने वाली है।