फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू हो रही कांतारा पार्ट 2 की शूटिंग

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 20, 2023

Kantara Part 2 : आपने ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतार तो देखी ही होगी। जिसमें ऋषभ शेट्टी ने फिल्म में अपने शानदार किरदार से सभी को हैरान कर दिया था। फिल्म केवल 16 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी। लेकिन फिल्म ने 450 करोड़ रुपए कमाए थे। आज भी फिल्म को लोग देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि 27 नवंबर को मुहूर्त के साथ कांतारा पार्ट 2 की शूटिंग शुरू हो रही है। बताया जा रहा है कि, फिल्म की शूटिंग की शुरुआत से पहले पूजा अर्चना की जाएगी। इसके बाद शूटिंग शुरू होगी।

बताया जा रहा है कि, ये कांतारा का प्रीक्वल होगा यानि फिल्म के पहले की कहानी दिखाई जाएगी। इस पीरियड ड्रामा के लिए एक बड़ा और ग्रैंड सेट बनाया जा रहा है। मुहूर्त शॉट में अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी, निर्माता विजय किरागंदूर और दूसरे कलाकार मौजूद रहने वाले हैं।

इतना ही नहीं खबरों के अनुसार इसका ऑफिशियल फोटोग्राफी भी होगी। हालांकि नए पार्ट में कास्ट में कितना बदलाव होगा इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। पहले पार्ट को देखते हुए कांतारा पार्ट 2 को लेकर लोगों में काफी ज्यादा उत्साह है। अब देखना होगा कि फिल्म कितनी जल्द तैयार होती है और फैंस को कब देखने को मिलेगी। यह खबर सामने आने के बाद फैंस काफी ज्यादा खुश है।