BMW हिट एंड रन केस में BMC की कार्रवाई, अवैध बार पर चला बुलडोजर, आरोपी ने पी थी शराब

Share on:

मुंबई के वर्ली में हिट एंड रन केस में बीएमसी ने कार्रवाई की है। आरोपी शिवसेना नेता के बेटे मिहिर शाह ने जिस बार पर शराब पिया था। वहां प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बार की दीवार को बुलडोजर से गिराया है। इससे पहले बीते दिन आरोपी को पुलिस ने गिरफतार किया था।

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिव सेना के पदाधिकारी राजेश शाह के 24 वर्षीय बेटे मिहिर शाह को मुंबई के वर्ली में कथित तौर पर अपनी बीएमडब्ल्यू कार से एक स्कूटर को टक्कर मारने के सवार 50 वर्षीय प्रदीप नखावा घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि उनकी 45 वर्षीय पत्नी कावेरी, जो पीछे बैठी थी।मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा सोमवार को राजेश शाह को जमानत दिए जाने के एक दिन बाद यह गिरफ्तारी हुई। जांचकर्ताओं ने कहा कि पिता अपने बेटे को बचाने के लिए लीपापोती में शामिल था।

 

सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र में हिट-एंड-रन की घटनाओं में हुई बढ़ोतरी से मैं बहुत चिंतित हूं। यह असहनीय है कि शक्तिशाली और प्रभावशाली लोग सिस्टम में हेरफेर करने के लिए अपने पद का दुरुपयोग करते हैं। न्याय की ऐसी विफलता मेरी सरकार द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हालांकि विपक्षी दल लगातार सीएम शिंदे को घेर रहे हैं.