Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे जल संकट के बीच कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को छतरपुर इलाके में दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय में तोड़फोड़ की। भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि अगर लोग गुस्से में हों तो कुछ भी कर सकते हैं।
बिधूड़ी ने कहा, “जब लोग गुस्से में होते हैं तो कुछ भी कर सकते हैं। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं का आभारी हूं जिन्होंने लोगों को नियंत्रित किया। यह सरकार और लोगों की संपत्ति है।”
देखिए भाजपा के पटके पहने नेता और भाजपा नेता ज़िंदाबाद लगाते कार्यकर्ता, दिल्ली जल बोर्ड के दफ़्तर में सरकारी संपत्ति को तोड़ते हुए।
जगह जगह पानी की पाईपलाइन कौन तुड़वा रहा है ? किसका षड्यंत्र है ? pic.twitter.com/ShZWR7ADJi
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) June 16, 2024
भाजपा नेता ने कहा कि इस संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से कोई लाभ नहीं है और उन्होंने लोगों से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने की अपील की। इस बीच, दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय में तोड़फोड़ का एक वीडियो साझा करते हुए, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सवाल किया, “विभिन्न स्थानों पर पानी की पाइपलाइन कौन तोड़ रहा है? यह किसकी साजिश है?”
आप ने लगाया साजिश का आरोप
आम आदमी पार्टी (आप) ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दिल्ली में जलापूर्ति बाधित करने की साजिश का आरोप लगाया है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ऐसी स्थिति में जब हमारे पास पानी की कमी है, पानी की पाइपलाइन तोड़ने की साजिश हो रही है, जिससे दिल्लीवासी और भी ज्यादा परेशान हो रहे हैं।’’
मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि दिल्ली के मेन वाटर पाइपलाइन नेटवर्क को पुलिस द्वारा सुरक्षा दी जाये। https://t.co/ktVOzu943y pic.twitter.com/u4P7b1P7f2
— Atishi (@AtishiAAP) June 16, 2024
उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली जल बोर्ड की टीमें पानी की पाइपलाइनों की निगरानी करती हैं और कल उन्हें सोनिया विहार में दक्षिण दिल्ली की मुख्य पाइपलाइन में रिसाव मिला। “जब हमारी मरम्मत टीम मौके पर पहुंची, तो उन्होंने पाया कि पाइपलाइन से बड़े बोल्ट काट कर हटा दिए गए थे, जो एक साजिश का संकेत था।” आतिशी ने इस बारे में दिल्ली के कमिश्नर को पत्र भी लिखा है और उनसे पाइपलाइनों को सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया है।