फुल इलेक्शन मोड में दिखी बीजेपी, बैठक में शामिल हुई 16 जिलों की प्रबंध समिति

Ayushi
Published on:

भोपाल : विधानसभा चुनाव 2023 (assembly election 2023) के पहले ही बीजेपी (BJP) इलेक्शन (Election) को लेकर फूल मोड में दिखी है। दरअसल, चुनाव की तैयारियों से पहले ही इलेक्शन को लेकर बैठक और मंथन का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी लगातार बैठक कर रही है। आज इलेक्शन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सीएम शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, वीडी शर्मा और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ मंथन किया जा रहा है।

Must Read : Weather : MP में जलाने वाली तपन, इन जिलों में 46-47 डिग्री के पार जा सकते है पारा

ऐसे में आज इस बैठक में अलग अलग जिलों के बीजेपी कोर ग्रुप को भी बुलाया गया है। इस बैठक में आज जिलों के मुख्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद। आज इस बैठक में जिलों के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की जा रही है। साथ ही चुनाव को लेकर भी तैयारियां की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, आज बैठक में 16 जिलों की प्रबंध समिति शामिल हुई। इसमें सीधी, सतना, सिंगरौली, रीवा, मुरैना, भिंड, दतिया, डिंडोरी, मंडला, झाबुआ, बुरहानपुर, अनूपपुर, धार, नरसिंहपुर जिलों के कोर ग्रुप शामिल हुए है।