भोपाल : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता मैदान में उतर गए है. इतना ही नहीं चुनाव के चलते मध्यप्रदेश में सियासी पारा गरमाया हुआ है। दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे पर हमला बोल रहे है। आए दिन कोई न कोई नेता विवादित बयान दे ही देता है.
बीजेपी विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा में भी अपनी बड़ी जीत के लिए जमकर मेहनत कर रही है, वहीं कांग्रेस के नेता भी जीत के लिए जनता के बीच प्रचार कर रहे हैं. इतना ही नहीं नेता दुआ का भी सहारा ले रहे है.
बता दें कि, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ईदगाह पर दुआ पढ़ने गए थे, इस पर भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने X पर पोस्ट कर दिग्विजय को घेरा है। बीजेपी प्रवक्ता सलूजा ने उन्हें ‘राजगढ़ी चच्चा जान’ बताया है। उन्होंने कहा कि, जिनका राम में विश्वास नहीं, वह जीत की दुआ करने पहुंचे है। दरअसल,आज ईद है इसके चलते दिग्विजय सिंह सुबह ईदगाह की नमाज में शुभकामनाएं देने पहुंचे थे।