बीजेपी सांसद बोले- ममता को तय करना चाहिए कि उनके पिता कौन? TMC ने राज्य चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत

Share on:

देश में लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक है। जिसके चलते नेताओं में बयानबाज़ी भी शुरू हो गई है। इसी बीच आज बीजेपी के सांसद दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर एक टिप्पणी की है। जिसको लेकर देश में राजनीति शुरू हो गई है।

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने आज यानी मंगलवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बीजेपी सांसद दिलीप घोष का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिलीप घोष ने कहा है कि ममता जब गोवा जाती हैं तो खुद को गोवा की बेटी बताती हैं। त्रिपुरा में वह खुद को वहां की बेटी बताती हैं। उन्हें तय करना चाहिए कि उनके पिता कौन हैं। किसी की बेटी बनना अच्छा नहीं है।

मगर, माना जा रहा है कि यह वीडियो 2021 का है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वीडियो में दिलीप घोष बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में टीएमसी के नारे ‘बांग्ला निजेर मेये के चाय’ यानी (बंगाल को अपनी बेटी चाहिए) का जिक्र कर रहे थे। हालांकि, यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है ।

हालाँकि, TMC ने ममता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए घोष के खिलाफ राज्य चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही घोष से माफी मांगने की भी मांग की।