BJP सांसद और अभिनेत्री किरण खेर हुई कोरोना संक्रमित, ट्विटर पर दी जानकारी

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 20, 2023

भाजपा सांसद और अभिनेत्री किरण खेर कोरोना संक्रमित हो गयी। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर दर दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरे संपर्क में आने वाले लोग कृपया अपनी जांच करवाएं।

बता दें कि खेर हाल ही में राम दरबार में एक कार्यक्रम में गई थी। वहां उनके साथ मेयर अनूप गुप्ता और कमिश्नर अनिंदिता मित्रा समेत अन्य अफसर मौजूद थे। हालांकि बीतें दिनों वह काफी विवादों में भी रही। दरअसल वह हल्लोमाजरा दीप कांप्लैक्स में वोट देने को लेकर उन्होंने उन्हें वोट न देने वालों को छित्तर मारने की बात कही थी। जिसके बाद किरण खेर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनका पुतला जलाया गया था।