इंदौर: भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि भाजपा महापौर प्रत्याशी पुष्पमित्र भार्गव जनसम्पर्क कार्यक्रम कल 21 जून 2022 मंगलवार प्रातः 9.00 बजे वार्ड क्रंमाक 1 खेड़ापति हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगा। इसके पश्चात वे सन्नी गार्डन, सिरपुर गांव धार रोड, चंदन नगर चौराहा, वार्ड क्रंमाक 2 प्रातः 10 से 10.15 मिनट तक चंदननगर मेन रोड सकीना मंजिल चंदूवाला रोड, चंदन नगर चौराहा, लोहे के गेट तक। वार्ड क्रंमाक 5 प्रात 10.15 से 11 तक केशव धर्मशाला से गंगा नगर, रामान्नद नगर मुन्नापान, डॉ दुबे, पप्पू पाईट, राजनगर पुलिस चौकी मुन्ना इलेकटिक तक, वार्ड क्रंमाक 3 11 से 12 तक बन्दु सोलकी के निवास से, बडा कुंआ, सददम पठान पावर हाउस, काली पानी की टंकी, नगीन नगर, काली माता मंदिर से कालानी नगर, भगवन गार्डन, महाराणा प्रताप उधान गली 12, मौसा जेलबी कालानी नगर चौराहा पर समाप्त होगा।
Must Read- Indore: नगरीय निकाय चुनाव के निमित्त भाजपा की वृहद चुनाव संचालन समिति का हुआ गठन
वार्ड क्रंमाक 4 व 14 दोपहर 12 से 2 बजे तक कालानी नगर चौराहा, सुखदेव नगर, एम पी पब्लिक स्कूल चौराहा, 60 फिट रोड, वेंकटेश नगर, गली नंबर 123, कान्यकुब्ज नगर गली नंबर 1 एवं गली नंबर 2, 60 फिट रोड अम्बिकापूरी एक्टेंशन, अशोक नगर, स्मृति नगर, रुकमणी नगर, 60 फिट रोड लोकनायक नगर, सुखदेव नगर, द्वारकाधीरा कालोनी, कालू सारदा के निवास पर समापन एव भोजन होगा। वार्ड क्रंमाक 7 दोपहर 4 से 5 बजे तक बडागणपति मंदिर से प्रारंभ, जनता कालोनी मेन रोड, कंडीलपुरा मेनरोड, शंकरगंज गली नं 1,2,3, शंकरगंज चौराहा, अर्जुन पल्टन, भारतीय विद्या मंदिर, राधा नगर, नीलकंठ कालोनी पर समाप्त होगा।
वार्ड क्रंमाक 8 शाम 5 से 6 बजे तक जूना रिसाला पुलिस चौकी से पुलिस लाइन होते हुए आहिल्यापुरा लड्ढा जी की दुकान से शिवगुरु जी के घर से छीपा बाखल गली नंबर 1 तंबोली बाखल में, नारायण खलीफ़ा पहलवान के घर से सत्तन गुरुजी के घर से होते हुए टोरी कार्नर से पवन जी के निवास से होते हुए शरद शेखावतजी के निवास से जिंसी हॉट मैदान होते हुए जिंसी चौराहा से सुभाष मार्ग जूना रिसाला गली नंबर 2 से 3 हरिजन मोहल्ला से गुटकेश्वर मंदिर पर समापन।
Must Read- अग्निपथ विवाद के बीच पहली बार बोले प्रधानमंत्री मोदी, योजना का नाम लिए बना कहीं ये बात
वार्ड क्रंमाक 9 शाम 6 से 7 गुटकेश्वर मंदिर के पास प्रारंभ साउथ गाडराखेडी मेनरोड से ब्रम्हबाग कालोनी, होते हुए ओझा मेडिकल के पास, रघुवंशी धर्मशाला होते हुए रघुवशी कालोनी, राही नगर, नार्थ गाडराखेडी से कुम्हारखेडी से नागमंदिर खासगी का बगीचा से, वृन्दावन कालोनी, होते हुये सब्जीमडी मेनरोड से पेनजान कालोनी हेमु कालोनी, कमल नेहरू कालोनी खडे गणपति से कार्यालय पर समापन। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी ने दी।
Must Read- अपराधियों को पार्षद का टिकट देने पर बोले मुख्यमंत्री शिवराज- बदले जाएंगे टिकट