नईसराय, अशोकनगर: मध्यप्रदेश में तमाम राजनितिक दल अपने अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार में जुटे हुए है। इसी सिलसिले में कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश में हैं। उन्होंने अशोकनगर के नईसराय में चुनावी सभा में उम्मीदवारों और पब्लिक के साथ मिलकर देश की स्थिति पर अपनी राय दी। इस दौरे में राहुल ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया।
इससे पहले राहुल गांधी ने अपनीभारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश के सभी कोनों को घुमते हुए उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4000 किलोमीटर की पैदल यात्रा की थी इस भारत जोड़ो यात्रा को भी राहुल ने याद किया उन्होंने कहा की इस दौरान में देश की सभी तरह की जनता से मिला। उनकी यह यात्रा ने उन्हें देश की जीवनी में बदल दिया है। इस दौरान राहुल ने भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की – ‘हिंदुस्तान की सरकार को 90 लोग चलाते हैं। अगर आप सोचते हो कि एमपी-एमएलए सरकार को चलाते हैं तो गलत सोचते हो।’
राहुल गांधी ने अपने भाषण में बीजेपी नेता की एक आपत्तिजनक हरकत को उजागर किया और उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में एक आदिवासी युवक पर बीजेपी नेता ने पेशाब किया। इसके साथ ही, उन्होंने एक बीजेपी नेता के भ्रष्टाचार के आरोपों की बात की और उन्हें जवाब देने का दम दिखाया।
प्राइवेटाइजेशन और बेरोजगारी पर राहुल का तंज:
राहुल गांधी ने मोदी सरकार के आर्थिक नीतियों पर आलोचना की और उन्होंने कहा कि प्राइवेटाइजेशन ने बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि दलितों और आदिवासियों को सशक्त करने के लिए जाति जनगणना अगर होगी तो वही सही कदम होगा।
किसान कर्जमाफी पर दिया गया वादा:
राहुल गांधी ने किसानों की मुश्किलों पर ध्यान देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सरकार मध्यप्रदेश में आती है, तो 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। उन्होंने बीजली की सस्ती और गैस सिलेंडर की कमी के लिए भी वादा किया।