BJP नेत्री के पोस्ट से मची खलबली, कहा- CM शिवराज को करें बर्खास्त

Share on:

इंदौर : प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते  हुए सरकार के द्वारा उठाएं  जा रहे सारे  हथकंडे फ़ैल होते हुए नजर आ रहे है जिसको लेकर इन दिनों सीएम शिवराज निशाने पर आ चुके है। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि भाजपा महिला मोर्चा में प्रदेश मंत्री श्रेष्ठा जोशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को बर्खास्त करने की मांग उठा दी है, जिससे भाजपा पार्टी में हड़कंप मच गया है।

हैरानी की बात यह है कि यह आवाज भाजपा पार्टी की ही नेत्री द्वारा उठाई गई है। इतना ही नहीं पोस्ट डालने के बाद श्रेष्ठा ने यह भी कह दिया कि मैंने अपनी अंतर आत्मा की आवाज सुनकर सच लिखा है। मुझे पता है भविष्य में इससे मुझे नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। कोरोना काल के दौरान प्रदेश के बिगड़े हालातों से क्षुब्ध होकर भाजपा नेत्री ने यह पोस्ट डाला है।

शुक्रवार दोहर करीब डेढ़ बजे भाजपा नेत्री ने अपनी वाल पर लिखा कि माननीय राज्यपाल जी एमपी के सीएम को बर्खास्त कर नए सीएम की नियुक्ति की जाए। इसके बाद तमाम लोगों ने जोशी की पोस्ट पर कमेंट लिखना शुरू कर दिया। माना जा रहा था कि भाजपा नेत्री थोड़ी देर में पोस्ट को डिलीट कर देगी या अकाउंट हैक होने की शिकायत कर सकती हैं। हालांकि श्रेष्ठा ने पोस्ट नहीं हटाया।

कोरोना को लेकर बातचीत में नेत्री ने बताया कि मेरे आसपास के लोग मर रहे हैं। महिला मोर्चा की दो कार्यकर्ता बीते दिनों कोरोना से मर गई। मैं उनकी मदद तक नहीं कर सकी। लोग हमसे उम्मीद करते हैं फोन लगाते हैं। हम न तो आक्सीजन दिलवा पा रहे हैं न उन्हें इंजेक्शन। जो सच है वो सच है प्रदेश में यदि शिवराजजी से स्थिति नहीं संभल रही तो संगठन को किसी योग्य व्यक्ति को जिम्मेदारी देना चाहिए। होना तो यह चाहिये कि नैतिकता के नाते उन्हें खुद ही पद छोड़ना चाहिए।