देश के अन्य शहरो में भी इंदौर की तरह ही लगे बायो सीएनजी गैस प्लांट- ज्वाइंट सेक्रेटरी

Share on:

इंदौर। भारत में अपशिष्ठ प्रबंधन संस्करण का समर्थन के तहत नई दिल्ली में दिनांक 8 व 9 जून 2023 आयोजित कार्यक्रम में वेस्ट टू एनर्जी के पैनल डिस्कशन में निगमायुक्त हर्षिका सिंह द्वारा इंदौर के बायो सीएनजी गैस प्लांट के संबंध प्रेजेटेशन देकर, इंदौर द्वारा कचरे के निपटान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर ज्वाइंट सेक्रेटरी एवं मिशन डायरेक्टर एसबीएम अर्बन रूपा मिश्रा व अन्य देश-विदेश के प्रशसानिक अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर वेस्ट टू एनर्जी, वेस्ट टू बायोगैस, इम्पेक्ट ऑफ सरक्युलरटी व अन्य विषयो पर विशेषज्ञो द्वारा विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

 

ज्वाइंट सेक्रेटरी एवं मिशन डायरेक्टर एसबीएम अर्बन रूपा मिश्रा ने कहा कि इंदौर ही केवल शत-प्रतिशत स्त्रोत से कचरे का प्रसस्ंकरण कर रहा हे, इंदौर मे सभी तरह के प्रोसेसिंग प्लांट शत-प्रतिशत कार्यरत है, उन्होने कहा कि इंदौर ने जिस प्रकार से कचरे के निपटान करते हुए, गोबरधन के माध्यम से बायो सीएनजी गैस का निर्माण यह प्रशंसनीय है, हम केन्द्र सरकार की तरफ से चाहते है कि इंदौर जैसा बायो सीएनजी प्लांट देश के अन्य शहरो में भी लगे।

 

इस अवसर पर आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा भारत में अपशिष्ठ प्रबंधन संस्करण का समर्थन के तहत नई दिल्ली में आयोजित कार्यशाला में इंदौर में स्थापित 550 टीपीडी बायोसीएनजी प्लांट के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए, किस प्रकार से प्लांट की स्थापना की गई और इसमें आने वाले चैंलेज के संबंध में भी जानकारी दी गई।