बिहार विधानसभा चुनाव: रुझानों में से बीजेपी निकली सबसे बड़ी पार्टी, 73 सीटों पर बढ़त

Shivani Rathore
Published on:
PM narendra modi

बिहार में विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी। चुनावी आयोग के अनुसार मतगणना में आये रुझान में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन को 100 सीटों में पर बढ़त मिलती दिखी थी। जिस में आरजेडी के पास 61 सीटें, कांग्रेस के 20 और अन्य के पास 19 सीट थी।

बिहार में अगले सीएम पद के लिए कांटेदार मुकाबला चालू है। इस बार बिहार विधानसभा में मतदान की गिनती देर रात तक जारी रहेगी। और इस गिनती के खत्म होने के बाद ही नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की किस्मत का फैसला होगा। बीजेपी फिलहाल 73 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। और चुनाव आयोग के अनुसार मतगणना में आये रुझान में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

रुझानों में बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी
चुनाव आयोग ने बताया कि बीजेपी की बढ़त शुरुवाती रुझानों से ही देखने को मिल रही थी। वही शुरुवात के रुझान में महागठबंधन को 100 सीटों पर बढ़त बताई गई थी जिसमें आरजेडी के पास 61 सीटें, कांग्रेस के 20 और अन्य के पास 19 सीट थी। सुबह 11 बजे के पास चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी सात सीटों पर आगे चल रही थी।