बिहार : सुरक्षागार्ड बना था ‘साकी’, एसबीआई का एटीएम बना था ‘मधुशाला’, बिक रही थी धड़ल्ले से अवैध शराब

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 9, 2022

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर में एक अनोखा मामला देखने को मिला है। यहां एसबीआई के एक एटीएम (ATM) से अवैध शराब बेचे जाने की खबर प्राप्त हुई है। इस तरह से शराब बेचे जाने की खबर मुजफ्फरपुर पुलिस को प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस विभाग के कर्मियों के द्वारा उक्त एटीएम पर छापा मारा गया, जिसमें शराब की कई बोतलें बरामद हुई हैं।

Also Read-टेलीकॉम इंडस्ट्री : जियो की 1000 शहरों में 5G सर्विस रोलआउट की तैयारी पूरी, जल्द ही लॉन्च होगी सेवा

एटीएम का गार्ड और एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर पुलिस ने सुचना मिलने पर मारे गए इस छापे में कई बोतल शराब के साथ ही उक्त एसबीआई के एटीएम के सुरक्षा गार्ड एटीएम गार्ड अरविंद कुमार को और एक शराब के कारोबार से जुड़े व्यक्ति प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को पहले पूछताछ के लिए कोर्ट ले जाया गया फिर उसके बाद उन्हें वहां से जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि गिरफ्तार युवक प्रमोद कुमार SBI के ATM के बाहर पकौड़ी बेचता था।

Also Read-सोशल मीडिया : व्हाट्सएप यूजर्स के लिए अच्छी खबर, बढ़ेगी मैसेज ‘डिलीट फॉर एवरी वन’ की अवधि

नौ बोतल विदेशी शराब जब्त की गई

पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग ने उक्त एटीएम पर छापेमार कार्यवाही में वहां से नौ बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त की है। एटीएम से सुरक्षा गार्ड के सहयोग से बिक रही शराब की जानकारी जिस किसी को भी लगी वह आश्चर्य से भर गया।