सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में बिहार के खगड़िया में चलती ट्रेन में झपट्टा मारकर यात्री का मोबाइल फोन चुराने का प्रयास करना चोर के लिए ज़िन्दगी और मौत के बीच का संघर्ष बन गया।
दरअसल बिहार के इस वायरल चोर ने जैसे ही मोबाइल चुराने के लिए ट्रेन में हाथ डाला तो यात्री ने उसका हाथ पकड़ लिया। इस दौरान ट्रेन के स्टेशन से निकलने के कारण यात्री ने 15 किलोमीटर तक चोर को खिड़की से लटकाए रखा। बाद में खगडि़या स्टेशन पर उसे राजकीय रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
#Bihar Thief’s Train Hangout: He Dangles Outside As Passengers Hold Arms. #India pic.twitter.com/XZqYj4OdC9
— Public Press BD (@bd_public) September 15, 2022
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के चोर के दोनों हाथ पकड़ते ही ट्रेन स्टेशन से निकल चुकी थी। इसके बाद भी यात्रियों ने उसे नहीं छोड़ा और 15 किलोमीटर दूर स्थित खगड़िया स्टेशन तक उसे खिड़की से लटकाए रखा। इस दौरान चोर लगातार मिन्नत करता रहा कि हाथ टूट जाएगा भइया, मर जाएंगे भइया, लेकिन यात्रियों ने उसे नहीं छोड़ा। उन्होंने बताया कि ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों ने उसे GRP जवानों के सुपुर्द कर दिया।