बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव का रुझान आने लगे है। आज शाम तक यह तय हो जायेगा कि नीतीश एक बार फिर सत्ता में वापसी करेंगे या एक दिन पहले ही 31 साल के हुए तेजस्वी राज्य के सबसे युवा सीएम के रूप सामने आएंगे। बिहार चुनाव में नतीजा कुछ भी आये लेकिन हर पार्टी के कुछ बड़े नाम जिन पर सबकी नजर होगी।
खुद को बिहार का अगला सीएम बता रही पुष्पम प्रिया अभी अपने सीट पर ही पीछे चल रहे है। पहली बार चुनाव मैदान में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव अभी पीछे चल रहे हैं।महागठबंधन के सीएम पद का चेहरा तेजस्वी राघोपुर से आगे चल रहे हैं। देखें 10 बड़े चेहरों का क्या है हाल?
1. तेजस्वी यादव, राजद
सीट: राघोपुर
रुझानः आगे
2. तेज प्रताप यादव, राजद
सीट: हसनपुर
रुझानः पीछे
3. पुष्पम प्रिया चौधरी, प्लूरल्स
सीट: बिस्फी, बांकीपुर
रुझानः पीछे
4. लव सिन्हा, कांग्रेस
सीट: बांकीपुर
रुझानः पीछे
5. जीतनराम मांझी, हम (सेक्युलर)
सीट: इमामगंज
रुझानः पीछे
6. पप्पू यादव, जन अधिकार पार्टी
सीट: मधेपुरा
रुझानः पीछे
7. चंद्रिका राय, जदयू
सीट: परसा
रुझानः आगे
8. अनंत सिंह, राजद
सीट: मोकामा
रुझानः आगे
9. श्रेयसी सिंह, भाजपा
सीट: जमुई
रुझानः आगे
10. सुभाषिनी यादव, कांग्रेस
सीट: बिहारीगंज
रुझानः पीछे