बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने आज 12वीं के नतीजे जारी कर दिए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल 12 वीं का रिजल्ट 83.7% रहा है, जिसमें कुल 10 लाख 91 हजार 848 छात्र छात्राएं पास हुए हैं.
इस दौरान शिक्षामंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि परीक्षा के तीनों संकाय वाणिज्य, कला और विज्ञान में से प्रत्येक संकाय में पहला स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को 1 लाख रुपये के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर तोहफे के तौर पर दिया जायेगा. वहीं दूसरा स्थान पाने वाले स्टूडेंट को 75 हजार रुपये के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर और तृतीय स्थान वाले स्टूडेंट को 50 हजार रुपये के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर तोहफे के रूप में दिया जाएगा.
इतना ही नहीं सरकार इसके अलावा परीक्षा के तीनो संकायो में चौथा, पांचवा एवं छठा स्थान पाने वाले स्टूंडेंट्स को 15 हजार रुपये और एक-एक लैपटॉप भी बतौर तोहफा देगी.
गौरतलब हो कि 12 वीं साइंस स्ट्रीम में आयुषि नंदन ने 474 नंबर के साथ 94.8 प्रतिशत स्कोर पाकर पहला स्थान हासिल किया हैं. वहीं 472 नंबर के साथ हिमांशु कुमार और शुभम चौरसिया ने दूसरा स्थान और अदिति कुमारी ने 471 नंबर के साथ तीसरा स्थान पाकर बिहार का नाम रोशन किया है.