बिहार चुनाव लाइव : बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा नीतीश ही होंगे बिहार के अगले मुख्यमंत्री

Share on:

बिहार विधानसभा चुनाव: किसकी सरकार बिहार में सरकार इसका फैसला आज होने जा रहा है। 243 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा। बिहार में पिछले कुछ सालो से राज कर नीतीश अपनी सत्ता बचा पाएंगे या फिर वा नेता के तौर पर उभरे तेजस्वी यादव इतिहास रचेंगे।

कैलाश विजयवर्गीय
बिहार विधानसभा का चुनावी शुरुवाती रुझान पर बोले कैलाश विजयवर्गीय कि हमें पहले से ही विश्वास था कि एनडीए की सरकार बनेगी, एग्ज़िट पोल ने समाज में दुविधा डाल दी थी. जिस तरह से रुझान हैं ये तय है कि नीतीश जी फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।

01: 20 pm-किन सीटों पर कम है अंतर
7 सीटों पर वोटों का अंतर 200 से कम,
23 सीटों पर वोटों का अंतर 500 से कम
49 सीटों पर वोटों का अंतर 1000 से कम
80 सीटों पर वोटों का अंतर 2000 से कम
123 सीटों पर वोटों का अंतर 3000 से कम
166 सीटों पर वोटों का अंतर 5000 से कम

10: 55am – बीजेपी नेता का बड़ा बयान -“तेजस्वी नेता के तौर पर उबरे, यह बात तो बनना होगा”

10: 45am – अभी तक आये रुझानों के बाद, 122 सीट से एनडीए की बढ़त

10: 25am – बिहार विधानसभा चुनाव: बड़ा उलटफेर होता हुआ, अब एनडीए महागठबंधन से 4 सीट आगे

10:11am –बड़ी खबर एनडीए महागठबंधन से हुई आग10:00am – रुझानों में हुआ बड़ा उलटफेर, एनडीए 7 सीटों से आगे

9:41 am –अभी तक 200 सीटों से रुझान आए, 16 सीटों से महागठबंधन आगे

9:33 am –190 सीटों के रुझान आने के बाद, एनडीए 75 सीटों से पीछे

9:32 am – 243 सीटों में से 186 सीटों से रुझान आये, महागठबंधन को 19 सीटों पर बढ़त

9:29 am – महागठबंधन ने पूरा किया अपना शतक, 19 सीटों से आगे

9:19 am –  बिहार विधानसभा चुनाव: अभी तक के चुनावी परिणामो में महागठबंधन आगे

9:16 am –  महागठबंधन ने रुझानों में हासिल की बढ़त

9:06 am – एनडीए को मिली 53 सीटों पर बढ़त लेकिन अभी भी महागठबंधन से 23 सीट पीछे

9:03 am –काउंटिंग शुरू हुए पूर्ण हुआ 1 घंटा, शुरू से महागठबंधन ने बनाये रखा अपना दबदबा

9:00 am – 243 सीटों में से 156 सीटों के आए रुझान, महागठबंधन 78 सीटों से आगे

8:56 am – बिहार विधानसभा चुनाव: शुरुवाती रुझानों में एनडीए को भारी नुकसान

8:46 am – 55 सीटों पर महागठबंधन की बढ़त, बहुमत के लिए चाहिए 122 सीट

8:46 am – तेजस्वी की अगुवाई वाले महागठबंधन की टीम 72 सीटों पर आगे है, वही नीतीश की टीम को 40 सीटों पर ही बढ़त मिली है।

8:43 am – महागठबंधन ने पूरा किया अपना अर्धशतक, 26 सीटों से महागठबंधन आगे

8:36 am – एनडीए के मुकाबले महागठबंधन की दुगनी सीट पर बढ़त

8:33 am – बिहार विधानसभा चुनाव: रुझान आने लगे, शुरुवाती दौर में महागठबंधन 37 सीटों से आगे

8:30 am – बिहार विधानसभा चुनाव: 243 सीटों में से 47 सीटों के रुझान सामने आये, एनडीए को 17 और आरडीए को मिली 30 सीट