Bigg Boss OTT 2: जिया शंकर-अभिषेक मल्हान पर बिग बॉस मेहरबान, ये कंटेस्टेंट्स हुए घर से बेघर

bhawna_ghamasan
Published on:

जिओ सिनेमा पर 24 घंटे स्ट्रीम होने वाले बिग बॉस ओटीटी से आज हफ्ते की शुरुआत फिर एक बार नॉमिनेशन टास्क से हुई। इस टास्क को मेकर्स की तरफ से बिग बॉस जंक्यार्ड का नाम दिया गया था। इस टास्क में कई बार घोषणा करने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स गार्डन एरिया में इकट्ठा हुए। बिग बॉस की टीम ने यह गार्डन एरिया जंकयार्ड में तब्दील किया था। इस नॉमिनेशन में सभी कंटेस्टेंट्स को झटका तब लगा जब इन्हें इस बात की जानकारी मिली कि जिया शंकर और अभिषेक मल्हान सुरक्षित है।

 

लगातार दूसरी बार सुरक्षित हुए अभिषेक और जिया

हालांकि इस नॉमिनेशन टास्क में बिग बॉस एक ट्वीट लेकर आए बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स के सामने गुगली डालते हुए कहा कि कंटेस्टेंट्स को जिया और अभिषेक के सामने अपनी चीज पेश करनी होगी और उनकी यह चीजों को लेकर उन्हें नॉमिनेशन का अधिकार है या नहीं यह फैसला सिर्फ अभिषेक और जिया लेंगे आपको बता देते हैं जी और अभिषेक को लगातार दूसरे हफ्ते बिग बॉस की तरफ से सुरक्षित किया गया है।

 

ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

अविनाश सचदेव ने अपनी शर्ट देते हुए मनीषा रानी को नॉमिनेट करने का प्रपोजल रखा। बेबीका ने सनस्क्रीन के बदले अविनाश सचदेव, मनीषा रानी ने अपने नाइट ड्रेस के बदले फलक नाज, जद हदीद ने अपने लिनन शर्ट के बदले अविनाश, फलक ने अपने परफ्यूम के बदले बेबीका और पूजा भट्ट ने अपनी पसंदीदा व्हाइट जैकेट के बदले फलकनाज को नॉमिनेट करने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान बिग बॉस ने यह भी स्पष्ट किया की कंटेस्टेंट दवाइयां और धार्मिक चीज नहीं दे सकते। आखिरकार इस टास्क में बेबीका ध्रुवे, फलक नाज, पूजा भट्ट, अविनाश सचदेव को शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है।