Big Boss 17: फलक नाज ने अभिषेक को किया सपोर्ट, ईशा मालवीय पर दिखाया गुस्सा

bhawna_ghamasan
Published on:

Big Boss 17: सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 इन दोनों धूम मचा रहा है। धीरे-धीरे सभी कंटेस्टेंट अपना गेम खेल रहे हैं। पिछले हफ्ते चले ईशा मालवीय के लव एंगल में घर में घमासान देखने को मिला। अभिषेक और समर्थ की लड़ाई देखने को मिली तो वही ऐश्वर्या और विकी ने भी लड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

इस हफ्ते की शुरुआत में जहां कंटेस्टेंट आपस में लड़ते नजर आ रहे थे, इस बीच नॉमिनेशन टास्क से घर में टेंशन का माहौल बन गया। हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में ईशा मालवीय के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार ने ईशा के करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल को नॉमिनेट किया है। इन्हीं सब चीजों को देखते हुए टीवी एक्ट्रेस फलक नाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अभिषेक कुमार को सपोर्ट किया है।

बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा रह चुकी फलक नाज ने लंबा चौड़ा पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है इस दौरान एक्ट्रेस ईशा मालवीय पर भड़कती नजर आ रही है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है इस लड़की की प्रॉब्लम क्या है। यह कभी कहती है कि इसे अभिषेक से प्यार है, फिर कहती है कि नहीं है और एकदम से जैसे ही समर्थ की घर में एंट्री होती है, तो यह समर्थ से लड़ने लगती है और बोलती है कि तुम मेरे बॉयफ्रेंड नहीं हो फिर बाद में यह बोलती है की हां मुझे समर्थ से प्यार है।’ फलक नाज ने अभिषेक कुमार के सपोर्ट में कहा कि ईशा ने एक लड़के को पागल बना कर रख दिया है। साथ ही उन्होंने लिखा कि अगर ऐसा कोई लड़का करता तो उसे 50 बातें सुनने को मिलती।