Bihar By Election Result: बिहार के रूपौली विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर, आठवें राउंड में भी निर्दलीय प्रत्याशी आगे

ravigoswami
Published on:

बिहार में एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है। जिसका आज परिणाम आना है। शुरूआती रूझानों में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। हालांकि, अब तक सामने आए नतीजों निर्दलीय प्रत्याशी और जेडयू उम्मीदवार के बीच टक्कर हो रहा है। आठवें राउंड में भी निर्दलीय प्रत्याशी आगे लगभग 1700 वोट से आगे चल रहे है। बता दें कि यहां कुल 11 प्रत्याशी अपने-अपने भाग्य को आजमा रहे हैं।

चुनावी मुकाबले में यहां जदयू छोड़कर राजद में शामिल हुईं पूर्व विधायक बीमा भारती, लोजपा से पूर्व विधायक शंकर सिंह, निर्दलीय एवं राजद से जदयू में आए कलाधर मंडल मौजूद हैं।रुपौली विधानसभा में 10 जुलाई को चुनाव संपन्न हुआ था। इसका परिणाम शनिवार (13 जुलाई) को आना है। यह सीट यहां की पूर्व विधायक बीमा भारती के त्यागपत्र देने के कारण खाली हो गई थी।

8वें राउंड में भी निर्दलीय उम्मीदवार कर रहे लीड
आठवें राउंड की गिनती में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह जदयू के कलाधर मंडल 1763 मत से आगे निकल गए। आठवें राउंड में शंकर सिंह को 6890, कलाधर मंडल को 6163 व बीमा भारती को 2443 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि 613 मत नोटा को प्राप्त हुआ।

सातवां राउंड
कलाधर प्रसाद मंडल- 42264
शंकर सिंह- निर्दलीय- 44027
बीमा भारती- राजद- 22696
नोटा- 3872