इंदौर पुलिस की मिली बड़ी सफलता, बेहतर कार्य करने पर मध्य प्रदेश में मिला प्रथम स्थान

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। नेशनल क्राईम रेकार्ड ब्यूरो के निर्देशन में राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आधुनिक तकनीको के साथ पुलिस की दक्षता व प्रभावशीलता बढ़ाने के लिये संचालित किये जा रहे नेटवर्किंग सिस्टम सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) के क्रियान्वयन में म.प्र. के सभी जिलो में पुलिस द्वारा आँनलाईन रिकॉर्ड व सभी कार्यो का संपादन सीसीटीएनएस के माध्यम से किया जा रहा है।

जिसके लिए राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो द्वारा थानों पर सीसीटीएनएस के सफल संचालन एवं आने वालो समस्याओ के निदान के लिए प्रत्येक जिलो मे स्पोक (कम्प्यूटर में दक्ष पुलिस कर्मियों) की तैनाती की गई है, जिनके द्वारा सीसीटीएनएस के क्रियान्वयन मे पुलिसकर्मियो की मदद की जा रही है तथा इसमे आने वाली तकनीकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो पुलिस मुख्यालय द्वारा भोपाल मे आयोजित एक कार्यक्रम में सीसीटीएनएस के कार्याे की वार्षिक समीक्षा में पूरे मध्यप्रदेश मे जिला इंदौर ने वर्ष 2022 के दौरान सीसीटीएनएस के क्रियान्वयन एवं सफल संचालन में बेहतर कार्यवाही करने पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

उक्त कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश सुधीर सक्सेना द्वारा पूरे प्रदेश मे सीसीटीएनएस के क्रियान्वयन में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर जिला इन्दौर को प्रथम स्थान पर आने पर सम्मानित कर शुभकामनाएं दी गयी और जिला इन्दौर की इस सफलता मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इंदौर जिले के 06 (स्पोक) पुलिसकर्मियो- सउनि (क)रूचि महतेले, प्रआर (क) 4092 आदित्य सिंह, प्रआर(क) 4089 अतुल कुमार मालवीय, प्रआर(क) 4090 प्रीति वर्मा, प्रआर(क) 4094 विजेता मंडलोई, प्रआर(क) 4088 रितु चौहान को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर पुरस्कृत किया गया।

इस उपलब्धि के लिए मध्यप्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना द्वारा इन्दौर पुलिस सहित उक्त पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों को बधाई दी। वही इंदौर पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा भी इन पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों के कार्याे की सराहना कर उन्हे बधाई दी है।

Also Read : IMD Alert : 22 दिसंबर तक इन 10 जिलों में बरसेंगे मेध , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्या.) राजेश हिंगणकर व अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.) मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन जिला इन्दौर की सीसीटीएनएस शाखा द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप ही पूरे मध्यप्रदेश में इंदौर को इस दिशा में बेहतर कार्य करने पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह पूरे इन्दौर पुलिस के लिये बड़े गौरव की बात है।