भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता का बड़ा बयान, कहा- बड़े विस्फोट की तरफ कांग्रेस

Ayushi
Updated on:

कांग्रेस (Congress) को लेकर हाल ही में भाजपा-सांसद (BJP-MP) के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेश बाजपाई (Dr. Hitesh Bajpai) का बड़ा बयान सामने आया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने कांग्रेस के बड़े विस्फोट की जानकारी देते हुए कहा है कि 2023 का चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है वैसे ही कांग्रेस अपने विखंडन की ओर आगे बढ़ रही है।

कल भी हमने देखा जहां कमलनाथ सागर की तरफ बढ़े वहीं दूसरी ओर दिग्विजय सिंह ने भोपाल में खाना पूर्ति की। कही मंच पर आप देखेंगे अरुण यादव, अजय, सुरेश पचौरी आदि शहर में होते हुए भी नजर नहीं आते।

Must Read : UGC Net Result 2021 : आज जारी होगा यूजीसी नेट का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

इसके अलावा पूरी स्थिति कमलनाथ घर पर बैठ कर पूरी करते है। घर से ही बैठक चलना चाहते हैं। आगे उन्होंने कहा कि तो मुझे लगता है अंतिम चरण पर आ गई है अब ये सब एक ही मिरान में तो रहने वाले नहीं है। और बहुत जल्दी ही बड़ा विस्फोट कांग्रेस में होने वाला है।

 

“राजा” के सामने “दिग्गजों” का मिलन कांग्रेस के आंगन मे शायद कुछ नये गुल (उम्मीद) खिलाएगा !