चुनाव से पहले प्रियंका गांधी को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

Deepak Meena
Published on:

MP Election 2023 : 17 नवंबर को मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर बड़े नेता दिन रात जनता के बीच में प्रचार प्रसार करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रत्याशियों के साथ ही पार्टियों के दिग्गज और बड़े नेता लगातार जनता के बीच में अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कमान संभाल रखी है, वहीं भारतीय जनता पार्टी के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी ने मैदान संभाला हुआ है। आज भी पीएम नरेंद्र मोदी का इंदौर में रोड शो चल रहा है, जिसमें भारी जनसैलाब देखने को मिल रहा है।

इस बीच खबर आ रही है कि, प्रियंका गांधी को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है दरअसल, प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए दिए गए आपत्तिजनक बयान के मामले पर चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी वाड्रा को नोटिस जारी किया है।

वहीं इस कारण बताओं नोटिस में चुनाव आयोग ने 16 नवंबर की रात 8 बजे तक प्रियंका गांधी से जवाब मांगा है। बता दें कि, प्रियंका गांधी को चुनाव आयोग ने यह बताने को कहा कि आखिर उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर आयोग द्वारा कदम क्यों नहीं उठाना चाहिए। गौरतलब है कि, 17 एमपी में वोटिंग होना है।