BJP के लिए बड़ा झटका, सब्यसाची दत्ता की TMC में वापसी

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भाजपा को लगातार झटके मिलते जा रहे है। इसके साथ ही टीएमसी और बीजेपी की तकरार भी लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में अब एक बार फिर बीजेपी को झटका देते हुए सब्यसाची दत्ता बुधवार को सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। बता दें कि, राज्य सरकार में मंत्री फिरहाद हाकिम और पार्थ चटर्जी की मौजूदगी में कोलकाता में हुए एक कार्यक्रम में दत्ता, टीएमसी में शामिल हुए। इससे पहले आज ही दत्ता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी।

ALSO READ: इंडेक्स अस्पताल के डॉक्टर्स की जटिल सर्जरी, पेट से निकाला 1.6 किलो का ट्यूमर

तृणमूल में शामिल होने के बाद सब्यसाची दत्ता ने ममता बनर्जी की तारीफ में कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि मैं जो भी हूं या मुझे जो भी मिला है, यह सब ममता बनर्जी की वजह से है। उन्होंने कहा कि समझने में कुछ समस्याएं थीं जिसके चलते मैंने टीएमसी छोड़ी थी। टीएमसी में दत्ता की वापसी की अटकलें पिछले कुछ सप्ताह से चल रही थीं।