Shahrukh Khan को हाइकोर्ट से मिली बड़ी राहत, फिल्म Jawan के leak clip को हटाने का आदेश जारी

Simran Vaidya
Published on:

आपकी जानकारी के लिए बता दें की वर्ष 2023 की शुरुआत में ‘पठान’ (Pathaan) के माध्यम से अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने सभी फैंस का दिल जीत लिया था। इसके बाद वे वर्ष के बीच में अपनी दूसरी फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लाने की योजना बना रहे थे। लेकिन उसी समय उनकी टीम को तब शॉक लगा जब फिल्म की शूटिंग के कुछ वीडियो क्लिप्स सोशल प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो गए। इस पर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने दिल्ली हाईकोर्ट ने दस्तक दी। अब इस केस में शाहरुख को कोर्ट ने सुकून देते हुए सोशल प्लेटफॉर्म से लीक क्लिप्स हटाने का ऑर्डर दिया है।

Jawan Leaked Clip: हाइकोर्ट से शाहरुख को राहत, सोशल प्लेटफॉर्म से हटेगी लीक  क्लिप्स, पोस्टपोन नहीं होगी फिल्म - Delhi High Court orders YouTube Google  Twitter to take down ...

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ‘जवान’ की लीक क्लिप्स केस पर पेशी करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने बीते मंगलवार को वीडियो क्लिप्स रिमूव करने का ऑर्डर दिया हैं। कोर्ट ने केबल टीवी प्लेटफॉर्म, डायरेक्ट टू होम, वेबसाइट्स के साथ ही ‘जॉन डो’ अपने सेफ्टी पक्ष को ‘जवान’ का कॉपी राइट उल्लंघन करने से रोका। अभिनेता शाहरुख और गौरी के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से इस केस में याचिका दायर की गई थी, जिस पर जस्टिस सी हरिशंकर ने क्लिप हटाने का ऑर्डर दिया। कोर्ट ने सभी सोशल प्लेटफॉर्म को ‘जवान’ के कॉपीराइट कंटेंट के प्रचार प्रसार को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने और एक्सेस ब्लॉक करने के लिए कहा।

Also Read – इन राशियों की लगने वाली है लॉटरी, जल्द बनने वाले है करोड़पति, बनेंगे सारे बिगड़े कार्य…

दो क्लिप हुए थे वायरल

Jawan Leaked Clip, delhi high court on Jawan Leaked Clip, jawan, jawan release date, shahrukh khan, shah rukh khan delhi high court, shahrukh khan next movie, jawan star cast, jawan nayantara, jawan promo, jawan trailer, jawan director, vijay setupati, bollywood latest news

फिल्म ‘जवान’ के बीते दिनों दो वीडियोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हो गए थे। जिसमें एक वीडियो क्लिप में अभिनेता किंग खान शाहरुख का एक फाइट सीन था और दूसरी क्लिप में शाहरुख के साथ मुख्य अभिनय में एक्ट्रेस नयनतारा दिखाई दे रही हैं। हाल फिलहाल कोर्ट के ऑर्डर आने से शाहरुख और उनकी टीम को काफ रिलीफ मिला हैं। आपको बता दें कि फिल्म को साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में अभिनेता शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति नजर आएंगे। इसके अतिरिक्त कैमियो में थेलापति विजय और अल्लू अर्जुन के भी आने की भी खबर है।

नहीं हो रही पोस्टपोन! मई में प्रोमो

Delhi High Court orders Social media platform to delete copyrighted content of Shah Rukh Khan upcoming film Jawan Shah Rukh Khan को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत, 'जवान' के लीक कंटेंट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने के आदेश

अपकमिंग फिल्म की वीडियो क्लिप लीक होने के बाद खबर आई थी कि ‘जवान’ को पोस्टपोन कर दिया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिली खबर के मुताबिक फिल्म की रिलीज डेट आगे नहीं बड़ी है और अपनी निर्धारित दिनांक यानी 2 जून को ही थिएटर में रिलीज होगी। साथ ही फिल्म का दो वीक का टाइट प्रमोशन होगा। इस दौरान सबसे पहले मई में फिल्म का प्रोमो जारी होगा। इसके बाद ट्रेलर और अपकमिंग फिल्म के सांग रिलीज किए जाएंगे।