बड़ी खबर : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे ‘शिवराज’! दिल्ली में मिल सकती है बड़ी कमान

Shivani Rathore
Published on:

Bhopal News : चुनावी नतीजों के बाद जारी सियासी हलचल के बीच एमपी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दे कि सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं दूसरी ओर यह जानकारी मिल रही है कि उनके इस्तीफे के बाद एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया जा सकता है।

हालांकि इस मामले में अभी किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली बुलाया गया है, जहां उनके बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की अटकलें तेज होती हुई दिखाई दे रही है।

शिवराज ने 8 लाख से अधिक वोट किए हासिल

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों में इस बार पूर्व मयख़्यमंत्री शिवराज ने विदिशा लोकसभा सीट से भारी बहुमतों से प्रचंड जीत हासिल की हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के भानुप्रताप शर्मा को 8 लाख 21 हजार 408 वोटों से हराकर कुल 11 लाख 16 हजार 460 वोटों से जीत अपने नाम की हैं।

पीएम मोदी ने पहले ही कर दिया था ये इशारा

बता दे कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को लेकर उनके आगे के कार्यभाल को लेकर पहले ही इशारा कर दिया था, ये इशारा उस दौरान किया गया जब वे लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार-प्रसार में लगे हुए थे। उन्होंने कहा था कि शिवराज जब संसद गए थे, तब मैं पार्टी महासचिव के रूप में साथ काम कर रहा था। अब मैं उन्हें एक बार फिर अपने साथ दिल्ली ले जाना चाहता हूं। यानी शिवराज के दिल्ली जाते ही सियासी हलचल में भूचाल आ सकता है।