बड़ी खबर: काला हिरण मामले में ‘सलमान’ को जल्द मिल सकती है राहत, बिश्नोई समाज ने रखी ये शर्त

Shivani Rathore
Published on:

Bollywood News : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, मूवी स्टार सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी ने उनके घर के बाहर हुई गोलीबारी के मामले में बिश्नोई समाज से माफी मांगी थी। इस मामले में बिश्नोई समाज केे प्रमुखों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया को व्यक्त किया है। इनका कहना है कि यदि सलमान खान अपने आप को लेकर मंदिर में माफ़ी मांगते है, तो हम उन्हें माफ करने पर विचारविर्मश कर सकते हैं।

बता दे कि इस घटना से परेशान सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी ने घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना पर चिंता जाहिर की और एक बार फिर सलमान खान की ओर से बिश्नोई समुदाय के प्रमुखों से सोमी ने मांफी मांगी। वहीं माफ़ी मांगने के बाद इस पर अब बिश्नोई समुदाय के प्रमुखों ने अपना निर्णय लेने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की व एक प्रकार का आधिकारिक बयान भी अपनी ओर से जारी करवाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिल भारतीय बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेन्द्र बुदिया का कहना है कि हमारे बिश्नोई समाज के प्रमुख सलमान को मांफ तो कर सकते है, लेकिन इसके लिए उन्हें स्वयं मांफी मांगना होगी।

इसके साथ ही देवेन्द्र बुदिया का यह भी कहना है, कि यदि सलमान स्वयं माफी मांगते है, तो बिश्नोई समुदाय इस पर बैठ कर विचार करेगा। क्योंकि यह गलती सोमी अली के द्वारा नहीं की गई है, जो वह माफी मांगने के पात्र हो। यह गलती तो सलमान खान ने की है, तो इसके लिए उन्हें खुद इस मामले में माफी मांगना होगी। फ़िलहाल उनकी तरफ से कोई और माफी नहीं मांग सकता। अगर सलमान खुद मंदिर आकर माफी मांगते है, तो हम उन्हें माफ कर सकते है क्योकि हमारे समुदाय में जो 29 नियम है उसमें से एक माफी भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने आगे बताया कि यदि सलमान खान ‘वन्य जीवों’ व हमारे पर्यावरण के लिए कुछ काम करते है, तो हम उन्हें माफ़ करने पर विचार कर सकते है।

गोलीबारी की इस घटना से दिये गए साक्षात्कार में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने सलमान की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी, जिसके चलते बिश्नोइयों से सोमी अली ने माफी मांगी थी। सोमी का कहना है ‘मैं किसी भी खेल के लिए शिकार का समर्थन नहीं करती हूं। परंतु इस प्रकार की घटना को कई साल हो गए है। जिस समय यह घटना हुई थी, उस वक्त सलमान की उम्र बहुत कम थी। उन्होंने बिश्नोई समाज से अनुरोध करते हुए कहा, मैं सोमी अली सलमान की ओर से माफी मांगती हूं और उन्होने कोई गलती नहीं की है। आप से अनुरोध है कि आप उन्हें माफ कर दें।

यह था मामला

गौरतलब है कि सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं‘ के लिए सलमान खान राजस्थान के जोधपुर के निकट स्थित मथानिया के बावड़ मे शूटिंग करने पहुंचे थे। इस दौरान कथित तौर पर एक काले हिरण का उन्होंने शिकार किया था, जिसके बाद से वे चर्चा में आ गए थे। जिस समय फिल्म की शूटिंग चल रही थी उस वक्त उनके साथ फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी। इस समय 1998 में सलमान खान के साथ-साथ अभिनेत्री तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम पर भी मामला दर्ज किया गया था। काले हिरण के शिकार करने वाली इस घटना में सलमान खान को भी 2018 में पांच सालों के लिए कठोर कारावास की सजा सुनाई गई थी, परन्तु बाद में उन्हें जमानत भी दे दी गई थी।