राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA में होगा इजाफा, सैलरी में होगी इतनी बढ़ोत्तरी

Meghraj
Published on:

बिहार सरकार ने गुरुवार को राज्य के सरकारी कर्मचारियों को एक अहम तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया। इस फैसले के बाद अब महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगा। यह वृद्धि 1 जुलाई 2024 से लागू होगी।

बैठक में कुल 38 प्रस्तावों पर चर्चा की गई और उन्हें मंजूरी दी गई। इसके अंतर्गत राज्य सरकार के सरकारी कर्मचारियों, पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी गई। इसके अलावा, कैबिनेट ने कुछ और अहम प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई। इनमें से एक महत्वपूर्ण निर्णय सीतामढ़ी स्थित पुनौराधाम मंदिर के आसपास पर्यटन विकास को लेकर था। इसके लिए 50.50 एकड़ भूमि अधिग्रहण कर 120 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई। साथ ही, पटना में शहरी इलाकों में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस विभाग में 153 नए पदों के सृजन की मंजूरी दी गई।

बैठक में यह भी तय किया गया कि बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव का जिम्मा सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन को सौंपा जाएगा। इसके अलावा, पटना सदर अंचल का विभाजन करके उसे पटना सदर, पाटलिपुत्र, पटना सिटी और दीदारगंज अंचल में विभाजित किया गया है। इन चारों अंचलों के लिए 60 नए पदों के सृजन की मंजूरी भी दी गई।