Bigg Boss फैन के लिए बड़ी खुशखबरी, 6 हफ्ते पहले होगा OTT पर 15 का प्रीमियर

Share on:

टीवी का लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 15 का इंतजार फैंस को बेसब्री है। बताया जा रहा है कि इस शो को हर बार की तरह पहले से हिट माना जा रहा है। इस शो को लेकर मेकर्स ने पूरी तैयारियां कर ली है। बता दे, इस सीजन में कई चौंकाने वाले टर्न एंड ट्विस्ट आने वाले हैं।

कहा जा रहा है कि मेकर्स ने अगले साल के सीजन की तैयारिया भी शुरू कर दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बिग बॉस 15 अब 3 महीने के बजाय 6 महीनों तक चलेगा। इसे टीवी से पहले ओटीटी प्लैटफॉर्म ‘वूट’ पर रिलीज किया जाएगा। वहीं नए सीजन को ‘बिग बॉस ओटीटी’ कहा जा रहा है।

बिग बॉस अपने पहले छह सप्ताह ओटीटी पर स्ट्रीम करेगा। साथ ही धीरे-धीरे टेलीविजन पर शिफ्ट होगा। बता दे, बिग बॉस ओटीटी’ जो वूट पर स्ट्रीम होगा। ऐसे में यह एक ‘जनता’ फैक्टर पेश करेगा। इसके अलावा बिग बॉस 15′ को इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी’ के नाम से लॉन्च किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस शो को लेकर मेकर्स ने इस बार बड़ा ट्विस्ट डाला है।

जिसका नाम है ‘जनता फैक्टर’ यानी आम आदमी। ऐसे में इस बार ‘बिग बॉस 15’ में आने वाले कॉमनर्स को कुछ ‘अनकॉमन पावर्स’ दिए जा रहे हैं। जिसके जरिए वो अपनी पसंद के कंटेस्टेंट्स को चुन सकेंगे। साथ ही उन्हें शो में भी बनाए रखेंगे। वहीं इस बार ‘बिग बॉस 15’ में कई जाने-माने सिलेब्रिटीज के अलावा कॉमनर्स की भी एंट्री होगी।

जानकारी के अनुसार, बिग बॉस के लिए र्शकों का प्‍यार भी लगातार बढ़ता जा रहा है। ये भारतीय मनोरंजन जगत के सर्वाधिक बहुप्रतीक्षित और चर्चित शोज में से एक है। इसके अलावा वूट सेलेक्ट के प्रमुख फरजाद पालिया ने कहा, ‘वूट में, कंटेंट के आसपास के अनुभव और नवाचार हमारी रणनीति में सबसे आगे हैं।

‘बिग बॉस’ ने सीजन में जबरदस्त सफलता देखी है और भारत की सबसे बड़ी मनोरंजन कंटेंट बन गई है। बिग बॉस का शुभारंभ हमारे ‘डिजिटल फस्ट’ दृष्टिकोण को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है। हमें विश्वास है कि हमारे वफादार प्रशंसक और ग्राहक हमारे 24 घंटे के लाइव फीड, इंटरएक्टिविटी और गेमिंग प्रसाद के माध्यम से वास्तव में विश्व स्तरीय अनुभव का आनंद लेंगे।