बड़ी खबर: जावरा के मंदिर में गाय का कटा सर फेंकने वाले आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर

Share on:

रतलाम के जावरा में जगनाथ मंदिर परिसर में एक गाय का कटा हुआ सिर मिला। शुक्रवार तड़के पुजारी जब मंदिर पहुंचे तो उन्होंने सिर देखकर लोगों और पुलिस को सूचना दी। इस घटना से गुस्साए हिंदू संगठनों ने शांतिपूर्वक जावरा बंद करवा दिया।

सड़क पर जाम….भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात

इसके बाद उन्होंने फोरलेन सड़क पर जाम लगा दिया। शहर में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। हिंदू संगठन और भीड़ जावरा थाने पहुंच गई। वे आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की। जब वे नहीं माने तो भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

हिंदू संगठन पहुंचे जावरा थाने, आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग

हिंदू संगठन जावरा थाने पहुंचे गए। और वे आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग कर रहे हैं। घटना स्थल पर डीआईजी मनोज सिंह, कलेक्टर राजेश बाथम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं।

संदिग्धों के घर पर चलाया गया बुलडोजर

संदिग्धों से पूछताछ के बाद उनके मकानों को ढहा दिया गया। पुलिस-प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। आरोपी के घर पर जब बुलडोजर चलाया गया तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस बीच शहर काजी हाफिज भुरू भाईजान ने शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बातें पोस्ट न करने की अपील की है।

ट्रक पलटने से 26 गायों में से 14 की मौत

इधर, रतलाम में गायों से भरा ट्रक पलट गया। इसमें 26 गायों में से 14 की मौत हो गई। हिंदू संगठनों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे और ट्रक को आग के हवाले कर दिया। एसपी राकेश खाखा ने बताया कि दो संदिग्ध जाकिर और शाकिर को हिरासत में लिया गया है।