गरीबों के लिए आरक्षित मकानों के नाम पर चल रहा है बड़ा खेल

Akanksha
Published on:
construction work

ऐसा लगता है कि सरकार जो भी नीतियां बनाती है उन नीतियों का पालन नहीं हो पाए इसके लिए सरकारी विभाग के कर्मचारी और कॉलोनाइजर मिलजुल कर सांठगांठ करते हैं इसमें कॉलोनाइजर भी पैसा कमाता है और सरकारी कर्मचारी भी ऐसी ही कुछ धांधली इन दिनों गरीब वर्ग के लिए आरक्षित प्लाटों तथा मकानों में हो रही है होता यह है कि हर कॉलोनी में गरीब वर्ग के लिए जमीन आरक्षित करना होती है उसमें प्लाट काटे जाते हैं या फिर फ्लैट बनाकर दिए जाते हैं और इनका विक्रय कलेक्टर द्वारा घोषित गाइडलाइन के अनुसार होता है लेकिन कॉलोनाइजर यहां भी नीयत खराब कर लेते हैं

ALSO READ: Indore: इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में मानवता के लिए अशोक कुमार शर्मा ने किया देहदान

वे इन प्लाटों तथा मकानों की बिक्री के लिए अखबारों में विज्ञापन जरूर देते हैं लेकिन यह विज्ञापन ऐसे अखबारों में छपते हैं जिनको कोई पढ़ता नहीं है इसके बाद मनमाने भाव पर लोगों से बात करके उनके आवेदन ले लिए जाते हैं तथा उन्हें कलेक्टर कार्यालय भेज दिया जाता है यहां पर लॉटरी के अनुसार चयन होता है लेकिन इसमें गरीब आदमी की कोई भागीदारी नहीं होती उसे तो पता भी नहीं चलता कि ऐसा कोई विज्ञापन किसी अखबार में छपा है और उसे आवेदन करना है ।

इस तरह से गरीब आदमी के हक कुचल दिए जाते हैं सरकार लाख दावा करे कि वह भू माफियाओं को ठीक करने के लिए मुहिम चला रही है लेकिन भूमाफिया हैं कि अपनी करनी से बाज नहीं आते हैं हाल ही में कई गृह निर्माण संस्थाओं को नोटिस दिए गए हैं जिन्होंने ऑडिट नहीं करवाया है और आडिट नहीं कराने का अर्थ यह है कि हर साल जिसे चाहे बाहर निकाल दें और जिसे चाहे सदस्य बना दें।