वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, चोट की वजह से अक्षर की जगह अश्विन होंगे टीम का हिस्सा

Share on:

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव की खबर आई है। वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला हैं। ऑल राउंडर अक्षर पटेल को चोट आने की वजह से रिप्लेस कर दिया गया है। जी हां, अब अक्षर पटेल की जगह टीम में अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन में कुटी में शामिल किया गया है।

दरअसल, अक्षर पटेल को एशिया कप के दौरान चोट लग गई थी। इसके बाद से ही उनके वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर होने की आशंका जताई जा रही थी। अक्षर के पूरी तरह से ठीक नहीं होने की वजह से यह बदलाव आखिरी तारीख पर किया गया। अब अक्षर पटेल की जगह अश्विन वर्ल्ड कप खेलेंगे। अश्विन 2015 की बात पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेंगे।

कहीं ना कहीं अक्षर की चोट अश्विन के लिए मौका साबित हुई है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दो मुकाबले में 22 की औसत से चार विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए अश्विन ने वनडे में लंबे वक्त बाद वापसी की थी। वे अब तक भारत के लिए 115 एक दिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं।