गोल्ड की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, अब इतना हो गया 24 कैरेट सोने का दाम

Simran Vaidya
Published on:

सोने के दामों में निरन्तर तेजी देखने को मिल रही है. इस हफ्ते सोने की कीमतों में 56 हजार रूपए प्रति 10 ग्राम के आंकड़े के पार निकल गईं. 2022 में मेटल के दामों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. इस वर्ष की शुरुआत से ही गोल्ड के भावों में तेजी देखने को मिल रही है.

सोने की कीमतों में निरन्तर जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. इस हफ्ते भी सोने के रेट में इजाफा हुआ है. सोने का मूल्य 56 हजार प्रति 10 ग्राम के पार निकल चुका है. इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार, 13 जनवरी को सोने का भाव 56,254 रूपए प्रति 10 ग्राम पर रुका. वहीं, पिछले सप्ताह के आखिरी व्यवसायिक दिन सोने का मूल्य 55,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था. पूरे सप्ताह गोल्ड का भाव 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर रहा. सोने की रेट में निरंतर तेजी देखने को मिल रही है.

Also Read – भीष्म पितामह ने देह त्यागने के लिए क्यों चुना मकर संक्रांति का दिन, जानिए पौराणिक कथा

इस हफ्ते ऐसा रहा सोने का भाव

 

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन IBJA Rates के मुताबिक, इस सप्ताह के पहले व्यवसायिक दिन सोमवार को गोल्ड की कीमतें 56,366 रूपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थीं. मंगलवार को कीमतें थोड़ी कम हुईं और ये 56,148 रूपए प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुईं. बुधवार को गोल्ड के भाव 56,084 रूपए प्रति 10 ग्राम रहा. गुरुवार को कीमतें 56,110 रूपए पर क्लोज हुईं और शुक्रवार को भाव 56,254 रूपए पर बंद हुआ था.

कितनी बढ़ीं कीमतें

पिछले सप्ताह के अंतिम व्यवसायिक दिन शुक्रवार को गोल्ड का रेट 55,584 रूपए प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुई थीं. इसके मुताबिक, इस सप्ताह सोना 670 रूपए प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है. इस सप्ताह के बीच सोना सबसे महंगा सोमवार को था. इस दिन कीमतें 56,366 रूपए प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुई थीं.

24 कैरेट सोने का मूल्य

Gold Price

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट वाले गोल्ड का दाम 13 जनवरी को ज़्यादा से ज़्यादा 56,462 रूपए रहा. वहीं, 22 कैरेट वाले गोल्ड का मूल्य 56,236 रूपए रहा. सभी तरह के गोल्ड के भाव की गणना टैक्स के बिना की गई है. सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना होता है. इसके अतिरिक्त गहने पर मेकिंग चार्ज भी लगता है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी रेट्स से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है.

2022 में बेस मेटल की रेट्स में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. रूस-यूक्रेन के मध्य शुरू हुए युद्ध के बाद भारत में सोने की रेट्स में भारी में गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन कीमत दिवाली के बाद से एक बार फिर से तेजी से ऊपर की ओर भागी हैं. पिछले वर्ष अक्टूबर से लेकर अब तक सोने की रेट्स 12 फीसदी से अधिक बढ़ चुकी हैं. ग्लोबल मार्केट में भी कीमतें निरन्तर बढ़ ही रही हैं.