इंदौर में धर्म परिर्वतन का बड़ा मामला सामने आया है। जहां आदिवासी लोगों को धन, स्वास्थ्य सेवा सहित विभिन्न तरह के प्रलोभन देकर क्रिश्चियन धर्म में परिवर्तन करने के प्रयास किया जा रहा था। जिसमें सात आरोपियों को इंदौर पुलिस ने हिरासत में लिया है।
बता दें धर्म परिवर्तन करने का यह मामला इंदौर जिले के महू क्षेत्र के बाद गोंडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इंदौर उमाकांत चौधरी ने बताया कि धर्म परिवर्तन के प्रयास की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक बरगुंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में या लोग पैसों सहित अन्य तरह के प्रॉब्लम देकर आदिवासी जनों को क्रिश्चियन धर्म में परिवर्तित करवा रहे थे। मामले में पुलिस की जांच फिलहाल जारी है।